विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, 7 सीटों पर 40 स्टार प्रचारक

विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, 7 सीटों पर 40 स्टार प्रचारक

जयपुर: विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. 7 सीटों पर उप चुनाव में 40 स्टार प्रचारक है, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़,प्रदेश प्रभारी राधा मोहनदास अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, भागीरथ चौधरी के नाम स्टार प्रचारकों में शामिल हैं.

डिप्टी सीएम दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा सहित राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनियां, सीपी जोशी, अलका सिंह गुर्जर, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, घनश्याम तिवाड़ी, राजेंद्र गहलोत, अरुण चतुर्वेदी, कनक मल कटारा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बाबा बालकनाथ, महेंद्रजीत मालवीया, हेमंत मीना, गजेंद्र सिंह खींवसर, प्रभुलाल सैनी, कैलाश चौधरी, बाबूलाल खराड़ी, ज्योति मिर्धा, कन्हैयालाल चौधरी, दामोदर अग्रवाल, मन्नालाल रावत, मोतीलाल मीणा, रक्षा भंडारी, मुकेश दाधीच, ओम प्रकाश भडाना, चुन्नीलाल गरासिया, अशोक परनामी, रिछपाल मिर्धा, जितेंद्र गोठवाल और हमीद खां मेवाती स्टार प्रचारकों में शामिल है. वहीं लिस्ट में हमीद खां मेवाती एकमात्र अल्पसंख्यक चेहरा है.