जयपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष की बैठकें लेना का अलग नजरिया है. एक नेता से संवाद करते करते वे बूथ तक पहुंच जाते है और टटोल लेते है नब्ज़ सदस्यता अभियान की धीमी गति को लेकर संतोष ने पदाधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों को प्रभावी भूमिका निभाने को कहा संतोष ने जयपुर संभाग की बैठक ली. सत्ता संगठन का फीडबैक लिया. त्रि सूत्री मंत्र देते हुए संतोष ने बैठकों में कहा कि प्रतिदिन सदस्य बनाए, मंडल के हर बूथ पर सक्रियता बढ़ाए और सदस्यता अभियान में व्यक्तिगत रेफरल की संख्या बढाई जाए. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने राज्य बीजेपी का फीडबैक दिया.
सवा करोड़ का लक्ष्य है अंतिम तिथि है 15अक्टूबर तीसरे चरण की नौबत नहीं आए इस लिहाज से बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष का जयपुर दौरा अहम रहा वे सदस्यता अभियान की धीमी गति से नाखुश दिखे खासतौर से सदस्यता अभियान की सुस्त चाल को लेकर बताएं गए कारणों को लेकर संतोष ने जयपुर में दो बडी बैठकें ली.
बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लक्ष्यों को अर्जित करने के लिए पूर्व योजनाओं और पूर्ण योजना के साथ कार्यकर्ता जुट जाए,इसके साथ ही उन्होंने जिलाध्यक्षों से आह्वान किया कि वे मंडल और बूथ स्तर पर प्रवास कार्यक्रम बनाए और वहां स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सदस्यता अभियान को गति प्रदान करें..प्रदेश में सदस्यता अभियान की धीमी गति को लेकर राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष ने चिंता भी जताई हैं. प्रदेश स्तर औऱ जिला संयोजकों की बैठक में बीएल संतोष ने सदस्यता आंकड़ा कम होने का कारण पूछा..इसे लेकर जिला अध्यक्षों और संयोजकों ने कहा कि इस समय खेती का समय चल रहा है, जिसकी चलते सदस्यता कम रही हैं,
इस पर बीएल संतोष ने कहा कि लोग खेती में व्यस्त है तो खेतों में जाकर सदस्य बनाएं, उन्होने कहा कि मैं यहां एक-एक व्यक्ति का व्यक्तिगत रिकोर्ड देखने आया हूं, किस व्यक्ति ने अपने मोबाइल से कितने सदस्य बनाए,बैठक में कई संयोजकों ने सदस्य बनाने की प्रोसेस में दिक्कत भी बताई,इस पर बीएल संतोष ने कहा कि राजस्थान में बड़ी संख्या में बीजेपी के जनप्रतिनिध हैं, क्या आपने अपने जिले के जिला परिष्द सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और पार्षदों की बैठक ली. बीएल संतोष ने निर्देश दिए कि इन सभी को सदस्यता अभियान से जोड़ा जाए. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि भाजपा आरक्षित वर्ग के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है. केंद्र और राज्य में बहुमत मिलने पर सदा उन वर्गों के कल्याण के लिए कदम उठाए गए है.
जबकि कांग्रेस और अन्य दल उन्हें केवल वोट बैंक मानते है. पहले आरक्षण लागू करने में कौताही बरतने वाली कांग्रेस आज विदेश की धरती पर जाकर आरक्षण समाप्त करने की बात करती है. मोदी जी ने कहा है कि भाजपा के रहते आरक्षण पर कोई आंच नहीं आने देंगे. वहीं दूसरी ओर विपक्ष देश में बांग्लादेश जैसे हालात बनाने की घोषणा कर रहा हैं. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के घोषणा पत्र को देखकर उनकी सोच का अंदाजा लगाया जा सकता है.. कश्मीर में फिर से पुरानी व्यवस्था बहाल करने की घोषणा करने वाली राजनीतिक पार्टी के नेता देश का भला कभी नहीं कर सकते है. ऐसे में हमें भाजपा के विचार को जनता तक पहुंचाने के लिए सदस्यता बढ़ाने की आवश्यकता है.
भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष ने जयपुर संभाग के जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद किया, वहीं जयपुर संभाग को छोड़कर अन्य संभागों के जनप्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल माध्यम से जुड़कर सदस्यता अभियान के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे कमजोर मन से नहीं, मजबूत मन के साथ संगठन के कार्य में जुटे, क्योंकि भाजपा की ताकत उसके कार्यकर्ता है..भाजपा सदस्यता अभियान के प्रदेश प्रभारी ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि अगले 18 दिनों में सदस्यता को गति देने के लिए 3 महा अभियान चलेंगे.
इन सभी अभियानों में प्रदेश से बूथ तक के कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए..सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक अरूण चतुर्वेदी ने समीक्षा बैठक की प्रस्तावना रखते हुए बताया कि सदस्यता अभियान का प्रथम चरण बुधवार को समाप्त हो गया है, अब 15 अक्टूबर तक अभियान का दूसरा चरण चलेगा, इसमें 29 सितंबर को प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम, 5 और 6 अक्टूबर तथा 13 से 14 अक्टूबर को सदस्यता का महा अभियान चलाया जाएगा.. बीएल संतोष ने अपने जयपुर प्रवास में आगामी सात विधानसभा उप चुनावों का फीडबैक लिया. सत्ता संगठन के कामों की समीक्षा की.