नई दिल्ली: दिल्ली के 5 बड़े कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. तीस हजारी कोर्ट, पटियाला हाउस कोर्ट, साकेत कोर्ट को बम थ्रेट मिली है. रोहिणी और द्वारका कोर्ट को भी बम धमाके की धमकी मिली.
प्रशांत विहार और द्वारका CRPF स्कूल को भी बम थ्रेट मिला है. बम की धमकी के बाद सुरक्षाबल अलर्ट है. साकेत कोर्ट को खाली कराया गया. बम स्क्वॉड मौके पर मौजूद है. जांच जारी है.
दिल्ली के 5 बड़े कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी:
-तीस हजारी कोर्ट, पटियाला हाउस कोर्ट, साकेत कोर्ट को बम थ्रेट
-रोहिणी और द्वारका कोर्ट को भी मिली बम धमाके की धमकी
-प्रशांत विहार और द्वारका CRPF स्कूल को भी बम थ्रेट
-बम की धमकी के बाद सुरक्षाबल अलर्ट
-साकेत कोर्ट को खाली कराया गया
-बम स्क्वॉड मौके पर मौजूद, जांच जारी