जयपुरः कोटपूतली के किरतपुरा में बोरवेल में गिरी बच्ची को बाहर निकाल लिया गया है. 10 दिन के लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मासूम चेतना को बाहर निकाला गया है. NDRF के ASI महावीर सिंह चेतना को बाहर लेकर आए. इसके बाद चेतना को एंबुलेंस से कोटपूतली के BDM अस्पताल ले जाया गया है.
NDRF ने कहा कि बड़ी मशक्कत से बच्ची को बोरवेल से बाहर निकाला है. सभी विषय विशेषज्ञों का रेस्क्यू ऑपरेशन में सहयोग लिया गया. वहीं ऑपरेशन इंचार्ज ने कहा कि 161 फीट पर बोरवेल टिल्ट था. आखिरी 10 फीट तक पहुंचने में काफी समय लगा.
हालांकि जिस समय बच्ची को बोरवेल से बाहर निकाला गया. उस समय बॉडी में मूवमेंट नजर नहीं आ रहा था, बाकी अब मेडिकल टीम बताएगी. बता दें कि 23 दिसंबर 2024 की दोपहर करीब 1:30 बजे मासूम चेतना बोरवेल में गिरी थी.
#Kotputli: बोरवेल से बाहर लाई गई "चेतना"
— First India News (@1stIndiaNews) January 1, 2025
10 दिन के लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकाली गई मासूम चेतना, NDRF के ASI महावीर सिंह चेतना को लेकर आए.... #RajasthanWithFirstIndia #KotputliNews #KotputliBorewellAccident @DmKotputli_B pic.twitter.com/2WFdT7jJPm