चूरूः चूरू से हत्या का दर्दनाक मामला सामने आया है. जीवनदेसर गांव में खौफनाक वारदात हुई. जहां घर में सो रहे व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई. रघुवीर सिंह की कुल्हाड़ी से काटकर कर हत्या की गई.
#Churu: घर में सो रहे व्यक्ति की निर्मम हत्या
— First India News (@1stIndiaNews) July 11, 2024
जीवनदेसर गांव में हुई खौफनाक वारदात, रघुवीर सिंह की कुल्हाड़ी से काटकर कर दी हत्या, रघुवीरसिंह अपने घर में सो रहा था, रात्रि को किसी ने घर में घुसकर कर दी थी...#RajasthanWithFirstIndia @ChuruPolice pic.twitter.com/B8O7nyUo5x
बताया जा रहा है कि रघुवीरसिंह अपने घर में सो रहा था. इसी दौरान रात्रि को किसी ने घर में घुसकर कर हत्या कर दी. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. और घटना में साक्ष्य जुटाने के बाद अब फिलहाल मामले की जांच जारी है.