Churu Murder: चूरू में कुल्हाड़ी से काटकर की निर्मम हत्या, घर में सो रहा था व्यक्ति

Churu Murder: चूरू में कुल्हाड़ी से काटकर की निर्मम हत्या, घर में सो रहा था व्यक्ति

चूरूः चूरू से हत्या का दर्दनाक मामला सामने आया है. जीवनदेसर गांव में खौफनाक वारदात हुई. जहां  घर में सो रहे व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई. रघुवीर सिंह की कुल्हाड़ी से काटकर कर हत्या की गई. 

बताया जा रहा है कि रघुवीरसिंह अपने घर में सो रहा था. इसी दौरान रात्रि को किसी ने घर में घुसकर कर हत्या कर दी. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. और घटना में साक्ष्य जुटाने के बाद अब फिलहाल मामले की जांच जारी है.