अजमेर: राजस्थान के अजमेर जिले में 11 साल की मासूम के साथ दरिंदगी की गई. परिवार के साथ रेलवे प्लेटफार्म पर सो रही मासूम से रेप किया गया. परिवार को ग्वालियर एक्सप्रेस से अपने गांव जाना था.
अजमेर में 11 साल की मासूम के साथ दरिंदगी
— First India News (@1stIndiaNews) June 18, 2024
परिवार के साथ रेलवे प्लेटफार्म पर सो रही मासूम से रेप, परिवार को जाना था ग्वालियर एक्सप्रेस से अपने गांव, इस दौरान कोई...#Ajmer #RajasthanWithFirstIndia @ajmerpolicer pic.twitter.com/axN1eQy14O
इस दौरान कोई अज्ञात बदमाश बालिका को उठाकर ले गया. रेलगाड़ी के डिब्बे में ले जाकर बालिका के साथ दरिंदगी की. मासूम का JLN अस्पताल में इलाज जारी है. GRP तफ्तीश में जुट गई है.