सरहद पार से हेरोइन की तस्करी ! खाजूवाला की सरहद पर BSF का बड़ा एक्शन, सीमा प्रहरियों की मुस्तैदी से 8.5 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद

सरहद पार से हेरोइन की तस्करी ! खाजूवाला की सरहद पर BSF का बड़ा एक्शन, सीमा प्रहरियों की मुस्तैदी से 8.5 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद

बीकानेर: बीकानेर के खाजूवाला से बड़ी खबर मिल रही है. सरहद पार से हेरोइन की तस्करी पर BSF ने बड़ा एक्शन लिया है!  खाजूवाला की सरहद पर BSF ने बड़ा एक्शन लिया है. सीमा प्रहरियों की मुस्तैदी से 8.5 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद की गई. बंदली पोस्ट पर  BSF की 96वीं बटालियन व जी ब्रांच ने बड़ी सफलता हासिल की. 

खाजूवाला में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर डेढ़ किलो से अधिक हेरोइन की खेप बरामद की गई. BSF ने दो पैकेट में 1 किलो 665 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की. पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन द्वारा खाजूवाला के खेतों में हेरोइन गिराई गई. फिलहाल बॉर्डर पर BSF और खाजूवाला पुलिस का सर्च ऑपरेशन शुरू किया. 

सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के साथ BSF IG एमएल गर्ग, सेक्टर के डीआईजी अजय लूथरा के निर्देशन में कार्रवाई हुई. गौरतलब है कि इसी पोस्ट के समीप 3 साल पहले 300 करोड़ की हेरोइन पकड़ी थी. G ब्रांच के कमांडेंट महेश जाट लगातार इस इलाके में सक्रिय थे. BSF के शिव भास्कर तिवारी सेकंड इन कमांड,अरुण कुमार निरीक्षक, इंद्राज सिंह बड़सरा टीम ने कार्रवाई की. खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला, CI सुरेन्द्र प्रजापत का भी योगदान रहा.