जयपुरः राजस्थान में 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे. जहां अब बसपा अपने प्रत्याशी उतारेगी. पांचों जगह पर उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे. जिसको लेकर बीएसपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में निर्णय हुआ.
#Jaipur: राजस्थान में पांच विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव
— First India News (@1stIndiaNews) June 25, 2024
BSP उतरेगी चुनावी समर में, पांचों जगह घोषित किए जाएंगे उम्मीदवार...#RajasthanWithFirstIndia #AssemblyElection #BSP @Mayawati @bspindia @yogesh2727sh1 pic.twitter.com/fsfroVusQN
लखनऊ में BSPसुप्रीमो मायावती की अध्यक्षता में बैठक में इसको लेकर निर्णय लिया गया. राज्य BSP अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा भी बैठक में शामिल हुए. BSP भावी निकाय चुनावों में भी उतरेगी.