राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र का आगाज, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के अभिभाषण से शुरुआत, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने भजन लाल सरकार के विकास के विजन से सुसज्जित अभिभाषण को राजस्थान की विधानसभा में पढ़ा. करीब एक घंटा 21 मिनट लंबे अभिभाषण में राज्यपाल ने प्रदेश सरकार की नीतियों, योजनाओं और भविष्य के विजन को सदन के सामने रखा. उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओं, किसानों, महिलाओं, निवेशकों और सामाजिक सुरक्षा से जुड़े हर वर्ग के लिए ठोस कदम उठाए हैं, वर्ष की शुरुआत में ही सरकार ने एक लाख सरकारी भर्तियों का कैलेंडर जारी किया है. उधर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अभिभाषण को दिशाहीन और निराशाजनक बताया. वही संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने अभिभाषण को ऐतिहासिक कहा. सदन में परंपरा के अनुसार राज्यपाल की अगवानी की स्पीकर देवनानी,सीएम भजन लाल शर्मा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और मुख्य सचिव श्रीनिवासन ने.

राज्य की पहली पेट्रोलियम रिफाइनरी का कार्य अंतिम चरण में है और जल्द ही इसे शुरू किया जाएगा. सड़कों, एक्सप्रेसवे, जल संरक्षण, ऊर्जा और धार्मिक स्थलों के विकास से जुड़े कार्यों ने प्रदेश को नई दिशा दी है. राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने अपने अभिभाषण में राजस्थान की उपलब्धियों को गिनाया. एक तरह से अभिभाषण के जरिए ये सामने ये लाया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भजन लाल सरकार के विजन के जरिए राजस्थान विकसित राज्य बनने की ओर अग्रसर है.

उधर पक्ष और विपक्ष ने राज्यपाल अभिभाषण पर अपनी बात रखी. संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि राज्यपाल अभिभाषण से साफ है कि भजन लाल सरकार राजस्थान को विकसित राज्य बनाने की ओर मजबूती से काम कर रही. 

राज्यपाल ने सरकारी कैलेंडर को लेकर कहा कि  प्रदेश के युवाओं में नए उत्साह का संचार हुआ है. साथ ही ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के तहत अब तक 11 करोड़ से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं. मगर विपक्षी दल के नेता टीकाराम जूली ने कहा कि omr शीट मामले पर सरकार की चुप्पी चिंताजनक. रफीक खान ने भी अभिभाषण पर निशाना साधा.  

राज्यपाल अभिभाषण के दौरान निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत ने विद्यायक निधि फंड की जांच को लेकर अनूठे अंदाज में बात रखी. अभिभाषण के दौरान पूरे समय तक उन्होंने मांग को सामने रखा. उल्लेखनीय है एक समाचार पत्र के स्टिंग ऑपरेशन में कथित रूप से नाम आने के कारण विधानसभा की सदाचार कमेटी उनकी भूमिका की जांच कर रही.