राजस्थान को मनरेगा के तहत बड़ी राहत, सामग्री मद की 1103.82 करोड़ रुपए की राशि जारी

राजस्थान को मनरेगा के तहत बड़ी राहत, सामग्री मद की 1103.82 करोड़ रुपए की राशि जारी

जयपुर : राजस्थान को मनरेगा के तहत बड़ी राहत मिली है. सामग्री मद की 1103.82 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है. राजस्थान को 827.86 करोड़ रुपए के केंद्रीय अंश को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है. 

राज्य सरकार का अंश 275.96 करोड़ मिलाकर कुल राशि 1103.82 करोड़ स्वीकृत हुए हैं. राशि स्वीकृत होने से मनरेगा के बकाया सामग्री बिलों का भुगतान होगा. मांग व व्यय प्रगति के आधार पर जिलों को सीधे की आवंटन राशि जारी होगी.

ऐसे ग्रामीण रोजगार को मजबूती मिलेगी और मनरेगा कार्यों में तेजी आएगी. वहीं अब 100 दिन रोजगार पूरा करने वाले को अतिरिक्त रोजगार मिलेगा. CMREGS के तहत 25 से 50 दिन अतिरिक्त काम मिलेगा.

प्रदेश को मनरेगा के तहत बड़ी राहत 
-सामग्री मद की 1103.82 करोड़ रुपए की राशि जारी
-राजस्थान को 827.86 करोड़ रुपए के केंद्रीय अंश को केंद्र सरकार की मंजूरी 
-राज्य सरकार का अंश 275.96 करोड़ मिलाकर कुल राशि 1103.82 करोड़ स्वीकृत 
-राशि स्वीकृत होने से मनरेगा के बकाया सामग्री बिलों का होगा भुगतान
-मांग व व्यय प्रगति के आधार पर जिलों को सीधे की आवंटन राशि जारी
-ऐसे ग्रामीण रोजगार को मिलेगी मजबूती और मनरेगा कार्यों में तेजी आएगी
-वहीं अब 100 दिन रोजगार पूरा करने वाले को मिलेगा अतिरिक्त रोजगार 
-CMREGS के तहत 25 से 50 दिन अतिरिक्त काम मिलेगा