जोधपुर: जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की मौत के मामले में पुलिस जांच जारी है. प्रारंभिक जांच में इंजेक्शन रिएक्शन से मौत की आशंका जताई गई है. इस संबंध में साध्वी के पिता ब्रह्मनाथ ने नर्सिंग कंपाउंड देवी सिंह राजपुरोहित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. आरोप है कि देवी सिंह ने जुकाम की शिकायत पर साध्वी को दो अलग-अलग कंपनियों के इंजेक्शन लगाए थे, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई.
फिलहाल देवी सिंह पुलिस हिरासत में है. बताया जा रहा है कि करीब ढाई महीने पहले भी देवी सिंह ने साध्वी को जुकाम की शिकायत पर इंजेक्शन लगाए थे, तब किसी तरह की कोई समस्या सामने नहीं आई थी. स्थानीय आरती नगर क्षेत्र में देवी सिंह लंबे समय से घर-घर जाकर इंजेक्शन लगाने का काम करते रहे हैं और उनके खिलाफ पहले किसी भी तरह की शिकायत सामने नहीं आई है.
सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में भी इंजेक्शन लगाए जाने की बात सामने आई है, जबकि किसी विषाक्त पदार्थ के सेवन के संकेत फिलहाल नहीं मिले हैं. पोस्टमार्टम के दौरान लिए गए विसरा की गहन जांच की जा रही है और अंतिम रिपोर्ट में कई अहम खुलासे होने की संभावना है. साध्वी के डीएनए सैंपल भी लिए गए हैं, जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर उनके पिता के डीएनए से मिलान कराया जाएगा.
इस बीच सामाजिक कार्यकर्ता रुद्र प्रताप सिंह राजपुरोहित ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. वहीं सोशल मीडिया पर साध्वी प्रेम बाईसा के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें एक वीडियो उनके पिता के साथ भी बताया जा रहा है, हालांकि फर्स्ट इंडिया न्यूज़ इन वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.