महिला पहलवानों के यौन शोषण का मामला, राउज एवेन्यू कोर्ट ने बृजभूषण के खिलाफ आरोप किए तय

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) पर यौन उत्पीड़न और महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोप तय कर दिए हैं. ACMM प्रियंका राजपूत की अदालत ने ये आदेश दिए हैं.

बता दें कि 26 अप्रैल को इसी अदालत ने मामले की आगे की जांच की मांग करते हुए बृजभूषण द्वारा दायर एक आवेदन को खारिज कर दिया था, जिसमें दावा किया गया था कि 7 सितंबर, 2022 को कथित यौन उत्पीड़न के वक्त वह देश में नहीं थे. उन्होंने दावा किया कि वह उक्त तारीख को दिल्ली में नहीं बल्कि सर्बिया में थे.

गौरतलब है कि बृजभूषण पर 6 महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप है.