जयपुर : फर्स्ट इंडिया का विकसित राजस्थान-2047 कार्यक्रम होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित हो रहा है. ग्रामीण विकास विभाग के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. फर्स्ट इंडिया के CEO एंड मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा ने कहा कि डॉ.किरोड़ी लाल मीना वन मेन आर्मी हैं. रात को 4 बजे तक एक कार्रवाई कर रहे थे और अब कार्यक्रम में मौजूद हैं.
मंत्री किरोड़ी लाल ग्रामीण विकास विभाग को ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं है. सरकार ने विकसित राजस्थान-2047 का विजन डाक्यूमेंट जारी कर दिया. सभी विभागों के विजन डाक्यूमेंट जारी हो चुका है. विकसित राजस्थान 2047 का विजन की बात करे तो, सबसे अहम भूमिका ग्रामीण विकास विभाग की होगी. क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र के विकास के बिना विकसित होने का सपना नहीं देखा जा सकता है. आज भी ग्रामीण क्षेत्र से शहरों की ओर रोजगार के लिए पलायन हो रहा है, लेकिन जब ग्रामीण क्षेत्र विकसित हो जाएगा तो ग्रामीण सम्पन्न हो जाएंगे.
औद्योगिक विकास ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरी:
भारत 2047 तक विकसित तब तक ही होगा जब तक राज्य विकसित होंगे.राज्य तब ही विकसित होंगे जब शहरी और ग्रामीण क्षेत्र विकसित हो. फर्स्ट इंडिया के CEO एंड मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा ने सुझाव दिया. ग्रामीण विकास विभाग के विजन को लेकर सुझाव देते हुए कहा कि औद्योगिक विकास ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरी है. डिजिटलाइजेशन में देश में बहुत तरक्की हुई है ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखाई देगी. शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम करने की जरूरत है.