राजस्थान में जरूरत के वक्त मिल सकेगी सस्ती बिजली, सीएम भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप ऊर्जा विभाग का सफल प्रयास

राजस्थान में जरूरत के वक्त मिल सकेगी सस्ती बिजली, सीएम भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप ऊर्जा विभाग का सफल प्रयास

जयपुर: राजस्थान में जरूरत के वक्त सस्ती बिजली मिल सकेगी. सीएम भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप ऊर्जा विभाग का सफल प्रयास है. 500/2000 मेगावाट ऑवर की बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली के लिए न्यूनतम टैरिफ आई. 

राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम ने टैरिफ-आधारित प्रतिस्पर्धी निविदा प्रक्रिया पूरी की. इसमें सफल रही 6 कम्पनियों ने 2.85 लाख रुपए प्रति मेगावाट प्रति माह की न्यूनतम टैरिफ दी. इस प्रयास से 6000 मेगावाट बीईएसएस (BESS) परियोजनाओं को स्थापित करने की राह साफ है. 

हाल ही में अन्य राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश,बिहार और केरल में भी निविदा प्रक्रिया पूरी की गई. जहां 3.59 लाख रुपए प्रति मेगावाट प्रति माह से 4.41 लाख रुपए प्रति मेगावाट प्रति माह टैरिफ आई. दावा है कि 4-घंटे सिंगल साइकल BESS परियोजनाओं के लिए राजस्थान में सबसे कम दर आई है.