जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पैर में चोट लगने के चलते SMS अस्पताल पहुंचे. चिकित्सकों की देखरेख में सीएम गहलोत की जांचें चल रही है. इमरजेंसी प्रभारी के कक्ष में CM गहलोत की चिकित्सकों ने ड्रेसिंग की. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पैर के नाखून में चोट लगी है.
एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ.राजीव बगरहट्टा, SMS अस्पताल अधीक्षक डॉ.अचल शर्मा,उप अधीक्षक डॉ.जगदीश मोदी समेत सभी विभागों के चिकित्सकों की टीम इमरजेंसी में मौजूद है. मुख्यमंत्री के अस्पताल पहुंचने से पूरे अस्पताल में खलबली मची. हालांकि इमरजेंसी में अन्य मरीजों के ट्रीटमेंट की व्यवस्था यथावत है.
जानकारी के मुताबिक सीएम आवास में मुख्यमंत्री गहलोत के पैर में चोट आ गई. जिसके बाद उपचार करवाने के लिए सीएम गहलोत SMS अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे. SMS अस्पताल की इमरजेंसी में सीएम गहलोत को भर्ती कराया.
पैर के नाखून की चोट के चलते सीएम को इमरजेंसी में भर्ती किया. पैर मुड़ने के कारण नुकीली चीज नाखून में चुभी. फिलहाल खून निकलने के कारण ड्रेसिंग की गई. चिकित्सकों की देखरेख में सीएम की जांच चल रही है. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा,मंत्री भजनलाल जाटव साथ मौजूद हैं.