झालावाड़ की घटना पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया दुख, कहा-राज्य सरकार दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है

झालावाड़: झालावाड़ की घटना पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख जताते हुए कहा कि झालावाड़ के पिपलोदी में सरकारी विद्यालय की छत गिरने से दुखद एवं हृदय विदारक'हादसा हुआ. 'इस दर्दनाक हादसे में मासूम बच्चों की मृत्यु से मन व्यथित है. राज्य सरकार दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. 

प्रशासन को हादसे में घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं. मैं अधिकारियों और डॉक्टर्स के संपर्क में हूं. मैंने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लेने के लिए भेजा. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व सांसद दुष्यंत सिंह से भी मेरी बात हुई है. वे भी जल्द ही वहां पहुंच रहे हैं. राज्य सरकार प्रदेश के सभी स्कूल, आंगनबाड़ी' 'सरकारी भवनों की मरम्मत के लिए समय-समय पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करती रही है. 

सभी जिला अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि प्रदेश का एक भी स्कूल भवन जर्जर हालत में नहीं हो. इस हादसे में जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया है उसकी भरपाई तो नहीं हो सकती. इस गंभीर घटनाक्रम की उच्चस्तरीय जांच करवाकर जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इस तरह का हादसा दोबारा नहीं हो.

गौरतलब है कि झालावाड़ के मनोहरथाना में स्कूल की बिल्डिंग छत गिरने से अब तक 7 बच्चों की मौत हो चुकी है और 34 बच्चे घायल हुए हैं. मृतकों में 4 मनोहरथाना और 3 झालावाड़ के निवासी हैं. वहीं 12 गंभीर बच्चों का झालावाड़ में इलाज जारी है. 9 बच्चों का मनोहर थाना अस्पताल में इलाज जारी है. 6 बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है.