विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर बोले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, ये करोड़ों दिलों पर अमिट घाव छोड़ देने वाला था दर्द

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर बोले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, ये करोड़ों दिलों पर अमिट घाव छोड़ देने वाला था दर्द

देहरादून: विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर देश के विभाजन के समय अपनी जान गंवाने वाले नागरिकों को श्रद्धांजलि दी. विभाजन की त्रासदी सिर्फ एक भू-राजनीतिक घटना नहीं थी, बल्कि करोड़ों दिलों पर अमिट घाव छोड़ देने वाला दर्द था.

यह मानव इतिहास के सबसे भीषण और अमानवीय अध्यायों में से एक था, जिसकी पीड़ा पीढ़ी-दर-पीढ़ी महसूस की जाती रहेगी.सीएम धामी ने कहा कि आज का यह दिवस हमें न केवल उन बलिदानियों को स्मरण करने का अवसर देता है बल्कि हमें अपने देश की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक विरासत की रक्षा के लिए हमेशा सजग और प्रतिबद्ध रहने की प्रेरणा भी देता है. आइए हम सभी मिलकर सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संकल्प लें.