अजमेर: पीसांगन उपखण्ड क्षेत्र के मांगलियावास थाना अंतर्गत डोडियाना में आकाशीय बिजली गिरने से एक बालक की मौत हो गई, मां के साथ खेत पर कार्य करते वक्त हादसा हुआ, सूचना मिलते ही एएसआई हुकमसिंह ने मृतक के दादा देवकरण गुर्जर की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द किया और मामले की जांच शुरू कर दी.
पुलिस के मुताबिक डोडियाना निवासी शैतान गुर्जर का 8 वर्षीय पुत्र देवेंद्र की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई, पुलिस में दी रिपोर्ट के अनुसार देवेंद्र उसकी मां कमला देवी के साथ खेत पर गया हुआ था, उसी दरम्यान बारिश के चलते आकाशीय बिजली गिरी, जिससे देवेंद्र जमीन पर गिर गया, परिजन तत्काल पीसांगन चिकित्सालय लेकर पहुंचे,
जहां चिकित्सक राजेन्द्रसिंह लामरोड ने स्वास्थ्य जांच कर मृत घोषित कर दिया, सूचना मिलते ही पुलिस चिकित्सालय पहुंची और मृतक के दादा की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा.