पैंगोंग झील के पास कैसी साजिश रच रहा चीन ? झील के पास HQ-16 एयर डिफेंस सिस्टम तैनात

पैंगोंग झील के पास कैसी साजिश रच रहा चीन ? झील के पास HQ-16 एयर डिफेंस सिस्टम तैनात

नई दिल्ली : पैंगोंग झील के पास चीन बड़ी साजिश रच रहा है. पूर्वी लद्दाख की पैंगोंग झील के पास चीन ने HQ-16 एयर डिफेंस सिस्टम तैनात किया है. HQ-16 एयर डिफेंस सिस्टम 40-70 किमी तक के हवाई लक्ष्यों को निशाना बना सकता है.

भारतीय सुरक्षा एजेंसियां इस पर करीब से नजर रख रही हैं. डिप्लॉयमेंट भारत पर रणनीतिक दबाव डालने की कोशिश मानी जा सकती.  चीन का कदम इस क्षेत्र में रणनीतिक संतुलन को प्रभावित कर सकता है.