जयपुर : नागरिक उड्डयन विभाग ने राज्य स्वामित्व वाली हवाई पट्टियों पर एयरो स्पोर्ट्स गतिविधियों की अनुमति देने का बड़ा निर्णय लिया है. इसके लिए भूमि लीज पर देने की विस्तृत शर्तें तय कर दी गई हैं.
नागरिक उड्डयन विभाग ने अब राज्य की हवाई पट्टियों को नई पहचान देने की तैयारी कर ली है. यहाँ पर अब एयरो स्पोर्ट्स गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. इसके लिए भूमि लीज पर आवंटित की जाएगी.
राज्य की हवाई पट्टियों पर होंगी एयरो स्पोर्ट्स गतिविधियां
लीज शर्तें
-भूमि लीज शुल्क – ₹100 प्रति वर्ग मीटर
-कंसेशन शुल्क – ₹6 लाख प्रति वर्ष
-पहले 5 साल – 5% वार्षिक वृद्धि
-6वें से 20वें साल तक – 10% वार्षिक वृद्धि
लीज अवधि और शर्तें
-लीज अवधि – 20 साल
-अधिकतम भूमि क्षेत्रफल – 2000 वर्ग मीटर
-आवंटन प्रक्रिया – पारदर्शी और गैर-विशिष्ट आधार पर
क्या तय किए नियम ?
-भूमि लीज शुल्क 100 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय किया गया है.
-वहीं कंसेशन शुल्क 6 लाख रुपये प्रति वर्ष होगा.
-पहले पांच वर्षों में शुल्क में 5 प्रतिशत की वृद्धि होगी, जबकि छठे साल से 20वें साल तक यह वृद्धि 10 प्रतिशत प्रतिवर्ष रहेगी.
-लीज की अवधि कुल 20 वर्ष की होगी और किसी भी प्रस्तावित भूमि का अधिकतम क्षेत्रफल 2000 वर्ग मीटर तक सीमित रहेगा.
-भूमि का आवंटन पारदर्शी और गैर-विशिष्ट आधार पर किया जाएगा.
सीएम की मंजूरी जरूरी
हर भूमि लीज आवंटन प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री की स्वीकृति अनिवार्य होगी.
इतना ही नहीं… लीज शुल्क, कंसेशन शुल्क या क्षेत्रफल संबंधी किसी भी संशोधन पर भी मुख्यमंत्री का अनुमोदन जरूरी रहेगा.