VIDEO: CM भजनलाल शर्मा ने बाबा साहब के मुद्दे पर कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- जिन्होंने देश को संविधान दिया उन्हें कांग्रेस ने क्या दिया ?

जयपुर: संविधान बचाओ के नाम पर कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव में कुछ राज्यों में बीजेपी को भारी नुकसान पहुंचाया था. अब संसद सत्र के दौरान संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर के मुद्दे ने सियासत को गर्मा रखा है.सीएम भजन लाल शर्मा ने अंबेडकर के इतिहास को सामने रखते हुए कांग्रेस का कटघरे में खड़ा किया और निशाना साधा सीएम शर्मा ने कहा कि नेहरू ,इंदिरा गांधी ,संजय गांधी, राजीव गांधी के कितने स्मारक हैं कितनी योजनाएं हैं जिन्होंने देश को संविधान दिया उन्हें कांग्रेस ने क्या दिया कांग्रेस नेता अपने गिरेबान में झांककर देखे.बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में सीएम भजन लाल शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण की परिभाषा बदलने का काम किया है,हमारी सरकार ने बाबा साहब के अंत्योदय को साथ लिया है. ये कहना है राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा का भजन लाल शर्मा ने बाबा साहेब आंबेडकर के नाम पर केवल राजनीति की साल 1952 और 1954 के उपचुनाव में कांग्रेस ने हराया था बाबा साहब आंबेडकर को.

मुख्यमत्री भजन लाल शर्मा ने आरोप लगाया कि  इतने साल सत्ता में रहने वाली पार्टी कांग्रेस ने बाबा साहेब को कभी भारत रत्न तक नही दिया, अटल बिहारी वाजपेयी ने ही भारत रत्न दिलाने का काम किया. लंदन में सरकार ने उनके लिए स्मृति में स्मृति स्थल बनाने का काम किया, बाबा साहब का 1 भी स्मारक कांग्रेस ने नही बनाया, पंच तीर्थ बनाने का काम कांग्रेस ने नही बीजेपी ने किया.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा भी सीएम भजन लाल शर्मा के साथ प्रेस वार्ता में मौजूद रहे..दिल्ली से आते ही सीएम ने बाबा साहेब के सम्मान प्रति आदर जताते हुए कांग्रेस पर हल्ला बोला.