जयपुर: सिक्किम राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर से आज मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मुलाकात की. ये मुलाकात राज्य की राजनीति में अहम कही जा रही...दोनों के बीच सत्ता संगठन के मुद्दों पर बातचीत का दौर चला. सूत्रों के मुताबिक राजस्थान की राजनीति पर चर्चा हुई. ओम माथुर के प्रदेश के तमाम प्रमुख नेताओं से अच्छे और पुराने संबंध रहे है. ओम माथुर से भजन लाल सरकार के कामों को सराहा और नवाचारों की तारीफ की. दोनों के बीच शिष्टाचार मुलाकात हुई.
ओम प्रकाश माथुर राजस्थान की राजनीति के चमकते सितारे रहे है. भले ही आज वो सिक्किम के राज्यपाल बनकर संवैधानिक पद पर आसीन हो. मगर उनका राजस्थान और देश की सियासत में बेहद अहम स्थान रहा है. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा पहुंचे थे ओम प्रकाश माथुर से उनके आवास पर मिलने. शिष्टाचार मुलाकात के साथ ही दोनों के बीच सत्ता संगठन के मुद्दों पर बातचीत हुई. ओम माथुर ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की सरकार के कार्यों और नवाचारों को सराहा. सिक्किम में हो रहे नवाचारों के बारे में बताया .. सीएम भजन लाल शर्मा ने भी प्रदेश में हुए अहम कार्यों को लेकर बताया खासतौर से पानी, बिजली, राइजिंग राजस्थान और रोजगार के विषयों पर.
उल्लेखनीय है कि ओम प्रकाश माथुर राजस्थान बीजेपी के संगठन महामंत्री रह चुके है साथ ही राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके. RSS तृतीय वर्ष शिक्षित ओम प्रकाश माथुर बरसों तक विचार परिवार और किसान संघ में भी रहे. वे राज्य की सियासत को बेहद करीब से जानते है. सीएम भजन लाल शर्मा की माथुर अकेले में लंबी बातचीत हुई. बीजेपी के अंदर टॉप नेताओं में शुमार रहे ओम प्रकाश माथुर का व्यापक सियासी अनुभव है यही कारण है कि भजन लाल शर्मा ने उनसे मार्गदर्शन प्राप्त किया. एक कार्यकर्ता, बीजेपी के पदाधिकारी और एक बार विधायक बनने से लेकर मुख्यमंत्री बनने के भजन लाल शर्मा के सफर को ओम प्रकाश माथुर ने नजदीक देखा. हाल ही में सीएम भजन लाल शर्मा के प्रदेश व्यापी दौरे बेहद उत्साहजनक है उनकी सभाओं में भारी भीड़ उमड़ रही है. सिक्किम राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर ने उनकी कार्यशैली को सराहा.