झालावाड़ स्कूल दुखांतिका पर बोले CM भजनलाल शर्मा, कहा- सरकार ने घटना की जांच के लिए कमेटी गठित की है

झालावाड़ स्कूल दुखांतिका पर बोले CM भजनलाल शर्मा, कहा- सरकार ने घटना की जांच के लिए कमेटी गठित की है

सीकर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सीकर के मंडावरा दौरे पर है. जहां उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि  लहरिया पहन कर आई माता-बहनों को हरियाली तीज की बधाई. माता बहनों का अभिनंदन-प्रणाम. गर्व और प्रसन्नता का विषय हैं हम सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अभियान दिया है. उसके अंतर्गत हमें एक पेड़ मां के नाम अभियान को आगे बढ़ाना हैं. हम हमेशा पेड़ लगाने वाले स्थान पर जाएंगे तो भावनात्मक जुड़ाव रहेगा. जहां भी जाओगे मां की ममता की छांव रहेगी.

हरियाली तीज हरियालो राजस्थान अभियान का असर हुआ, प्रकृति भी खुश है. पिछले वर्ष से राजस्थान में प्रत्येक बांध भरे हुए हैं. इस वर्ष भी बारिश जोरदार हुई है. हरियाली चादर सीकर सहित राजस्थान में बिछी हुई हैं. वंदे जल गंगा संरक्षण अभियान में भी माता-बहनें जुड़ी है. पूजन का काम हुआ तो इस बार मानसून जून में आया है. यह फर्क हैं, प्रकृति को पूजेंगे तो हरियाली-पानी खूब होगा.

पेड़ आपको हमेशा आपकी मां का स्मरण कराएगा:
सीएम ने आगे कहा कि सभी लोगों को एक पेड़ मां के नाम लगाना है. यह पेड़ आपको हमेशा आपकी मां का स्मरण कराएगा. हम पेड़ लगाने वाले स्थान पर जाएंगे तो भावनात्मक जुड़ाव रहेगा. जब भी वहां जाओगे मां की ममता की छांव रहेगी. PM मोदी के नेतृत्व में राजस्थान लगातार आगे बढ़ रहा है. शेखावाटी में यमुना का पानी लाने का संकल्प पूरा करेंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि  कांग्रेस ने जनता से वादाखिलाफी की, उन्हें बरगलाया.  हम जनता से किए एक-एक वादे को पूरा करेंगे.

हमने जो वादा किया उसे पूरा कर रहे हैं:
भाई वो होता हैं जो वादा करता हैं और पूरा करता हैं. हमने जो वादा किया उसे पूरा कर रहे हैं. कांग्रेस वालों ने हमेशा कहा लेकिन किया कुछ नहीं. हम यमुना पानी लाने का वादा किया, उसे पूरा कर रहे हैं. वन महोत्सव जो कार्यक्रम हुआ उसमें साधु संतों की मौजूदगी विशेष हैं. भगवान श्री राम ने चौदह साल वनवास किया. पांडवों ने बारह साल वन में बिताए. इसलिए हम पहाड़ों, वनों को पूजते हैं, क्योंकि इनका महत्व हैं. पेड़ लगाना ही नहीं उन्हें पालना व परवरिश भी होनी चाहिए.

प्राण वायु हेतु 22 नगर वनों की स्थापना कर रहे हैं:
पशु-पक्षी, कंद-मूल खाते हैं, छांव में रहते हैं और हम ऑक्सीजन ग्रहण करते हैं. लक्ष्य से अधिक प्राप्ति की सराहना पीएम नरेंद्र मोदी जी ने भी की है. यह आपके काम की सराहना हैं. 'प्राण वायु हेतु 22 नगर वनों की स्थापना कर रहे हैं. कौनसी प्रजाति हो सकती हैं उस पर भी काम हो रहा हैं. अरावली श्रृंखला की पहाड़ियों में वनस्पति के विषय में काम हो रहा हैं. वन मित्र बना रहे हैं जिससे वनों की देखभाल हो. सामाजिक सरोकार के अंतर्गत हम सभी काम करें.

झालावाड़ स्कूल दुखांतिका पर बोले CM भजनलाल शर्मा:
झालावाड़ स्कूल दुखांतिका पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि झालावाड़ की घटना में हमारे नव ननिहाल गए, हमें बहुत दुख हैं. लापरवाहों को दंडित किया जाएगा. सरकार ने घटना की जांच के लिए कमेटी गठित की है. भविष्य में पुनरावृति ना हो उस विषय पर काम प्रारम्भ किया. आप सभी पेड़ लगाएं. केंद्र और राज्य सरकार की प्रत्येक योजनाओं का लाभ लेवें. युवाओं को नियुक्ति पत्र देने के साथ हम लगातार जो कहा वो काम कर रहे हैं. किसानों के लिए सम्मान निधि सहित अन्य तमाम वादे पूरे कर रहे हैं.