CM भजनलाल शर्मा की भरतपुर संभाग के भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक, कहा- 2 वर्षों में हर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की दी सौगातें

CM भजनलाल शर्मा की भरतपुर संभाग के भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक, कहा- 2 वर्षों में हर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की दी सौगातें

जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की भरतपुर संभाग के भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक से पहले संविधान दिवस मनाकर संविधान की पुस्तक को मस्तक से लगाकर सम्मान किया. 

इस अवसर पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित राजस्थान का संकल्प पूरा हो रहा है. कार्यकर्ता और पदाधिकारी निकाय और पंचायतीराज चुनाव की तैयारी करें.  2 वर्षों में हर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की सौगातें दी हैं. महिला, युवा, मजदूर और किसान तक जनकल्याणकारी योजनाएं पहुंची हैं. फील्ड में मेहनत करने वाले कार्यकर्ता का सम्मान होगा. 

पार्टी की ओर से मिली हर जिम्मेदारी को निभाएं. सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएं. पार्टी और संगठन को मजबूत बनाने के लिए टीम भावना से कार्य करें. भरतपुर संभाग की बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी मौजूद रहे.