जयपुर : देश आज 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि समस्त प्रदेशवासियों को भारत के 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. हमारा गणतंत्र भारतीय संविधान में हमारे अटूट विश्वास और महान लोकतांत्रिक मूल्यों का दर्पण है.
हमारी विविधता को एक सूत्र में पिरोकर हमारी राष्ट्रीय पहचान को पूरी दुनिया के सामने गर्व से प्रदर्शित करता है. आज के इस गौरवशाली दिन पर हम सब मिलकर अपने संविधान के मूल्यों को अक्षुण्ण बनाए रखने और राष्ट्र की उन्नति में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का संकल्प लें, जय हिन्द'.
बता दें कि आज बड़ी चौपड़ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तिरंगा फहराएंगे. यहां पक्ष और विपक्ष के कार्यक्रम होते है. सत्ता पक्ष की ओर से मुख्यमंत्री तिरंगा फहराते हैं. सत्ताधारी दल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ मौजूद रहेंगे. विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष झंडारोहण करते हैं. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली झंडारोहण करेंगे. विपक्षी दल कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मौजूद रहेंगे.
बड़ी चौपड़ पर दोनों पार्टियों के मंच लगते हैं. सत्तापक्ष के मंच का मुख रामगंज चौपड़ की ओर, यूं कहे पूर्व मुखी होता है. विपक्ष के मंच सांगानेरी गेट की ओर दक्षिण मुखी होता है, बरसों से जयपुर का बड़ी चौपड़ ये परंपरा निभा रहा है.