नई दिल्ली : देश आज 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई. भारत की आन-बान और शान का प्रतीक यह राष्ट्रीय महापर्व आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे. विकसित भारत का संकल्प और अधिक सुदृढ़ हो, यही कामना है.
बता दें कि आज राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर परेड आयोजित होगी. गणतंत्र दिवस परेड में इस बार कई बदलाव नजर आएंगे. परेड में पहली बार दो चीफ गेस्ट होंगे. CRPF की पुरुष रेजिमेंट का नेतृत्व महिला अधिकारी करेंगी.
पहली बार बैटल एरे डिस्प्ले दिखाया जाएगा. सेना का खास पशु दस्ता भी पहली बार मार्च करते हुए दिखेगा. पहली बार नदियों के नाम पर रखे गए दर्शक दीर्घाओं के नाम, भारतीय सिनेमा की झांकी कर्तव्य पथ पर परेड में शामिल होगी.
तीनों सेनाओं की संयुक्त झांकी में सशस्त्र बलों की एकता दिखेगी. परेड में इंडोनेशिया का मार्चिंग दल और सैन्य बैंड शामिल होगा. दिल्ली पुलिस सिक्योरिटी में AI लैस स्मार्ट चश्मों का इस्तेमाल करेगी. CCTV कैमरों में फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम और अपराधियों का डाटा होगा.