श्रीगंगानगरः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा साधुवाली में है. जहां मंच पर 1717 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की पट्टिका का अनावरण किया. CM भजनलाल शर्मा ने रिमोट से बटन दबाकर शिलान्यास किया. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल, मंत्री सुरेश रावत, मंत्री सुमित गोदारा, पूर्व सांसद निहालचंद, राजेन्द्र राठौड़, सुरेन्द्र पाल टीटी, किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रह्लाद राय टांक, गंगासिंह की वंशज चौथी बार की विधायक सिद्धि कुमारी, विधायक गुरवीर सिंह बराड़, जयदीप बिहानी, विधायक हरलाल सहारण, भाजपा नेता बिहारी लाल विश्नोई, कैलाश मेघवाल मंच पर मौजूद रहे.
गंग नहर की स्थापना के भजनलाल सरकार सौ साल मना रही है. भजनलाल सरकार का जल-सिंचाई प्रबंधन पर फोकस है. आज के ही दिन तत्कालीन महाराजा गंगा सिंह ने नींव रखी थी. विधायक गुरवीर सिंह बराड़ के आह्वान पर लोगों ने आभार जताया है.