सीएम भजनलाल शर्मा का दिल्ली-उदयपुर दौरा, चुनाव को लेकर कोर कमेटी की लेंगे बैठक

जयपुरः लोकसभा चुनाव के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 18 व 19 मार्च को दिल्ली-जोधपुर-उदयपुर दौरे पर रहेंगे. सीएम आज दोपहर 1 बजे जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. जहां वो पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात और मंत्रणा करेंगे. लोकसभा चुनाव को लेकर भी मंथन किया जाएगा. 

तय कार्यक्रम के मुताबिक दोपहर 1 बजे जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली पहुंचेंगे. फिर 19 मार्च को सुबह 8:30 बजे दिल्ली से जोधपुर के लिए रवाना होंगे. सुबह 10 बजे सीएम जोधपुर पहुंचेंगे. जहां वो  सुबह 10:10 बजे कस्तूरी-ऑर्चिड रिंग रोड, जोधपुर में क्लस्टर कार्यकर्ता की बैठक लेंगे.जोधपुर, पाली, बाड़मेर, जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र की बैठक लेंगे. 

इसके बाद सुबह 11 बजे सीएम शर्मा कोर कमेटी की बैठक करेंगे. जोधपुर, पाली, बाड़मेर, जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र की बैठक होगी. फिर दोपहर 12:50 बजे जोधपुर से उदयपुर के लिए रवाना होंगे. दोपहर 2:05 बजे ओपेरा गार्डन, मुहाना हाईवे रोड, उदयपुर में क्लस्टर कार्यकर्ता की बैठक लेंगे. उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र की ये  बैठक होगी. और दोपहर 3 बजे कोर कमेटी की  बैठक लेंगे. लोकसभा क्षेत्र-उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ की बैठक होगी. शाम 4:30 बजे उदयपुर से जयपुर के लिए रवाना होंगे.