जयपुर: सचिन पायलट से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा मिले. दोनों के बीच किसी अहम मुद्दे को लेकर चर्चा हुई. लोकेश शर्मा मुलाकात के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि चुनाव में पार्टी के और बेहतर प्रदर्शन को लेकर चर्चा की. कांग्रेस वॉर रूम का को-चेयरमैन होने के नाते मुलाकात की.
सचिन पायलट से मिले CM के OSD लोकेश शर्मा
— First India News (@1stIndiaNews) October 22, 2023
दोनों के बीच किसी अहम मुद्दे को लेकर हुई चर्चा, मुलाकात के बाद मीडिया से रूबरू हुए लोकेश शर्मा, कहा- 'चुनाव में पार्टी के और बेहतर प्रदर्शन...#SachinPilot #RajasthanElection2023 @SachinPilot @_lokeshsharma @INCRajasthan pic.twitter.com/H916FOtIyc