जयपुर: शराब की दुकानों पर सुरा प्रेमियों के लिए पूरी व्यवस्था की गई. न्यू ईयर पर राजधानी जयपुर में करोड़ों की शराब गटक सकते हैं. आबकारी सूत्रों की मानें तो 15 करोड़ की शराब गटकेंगे, ऐसे में न्यू ईयर को लेकर शराब दुकानों पर जमकर खरीदारी हो रही है. राजधानी जयपुर में 305 शराब दुकानों पर 100 प्रतिशत स्टॉक है. उधर, 350 से अधिक होटल-बार ने भी जमकर खरीद की.
#Jaipur: शराब की दुकानों पर सुरा प्रेमियों के लिए पूरी व्यवस्था
— First India News (@1stIndiaNews) December 30, 2024
न्यू ईयर पर राजधानी में गटक सकते हैं करोड़ों की शराब, आबकारी सूत्रों की मानें तो 15 करोड़ की गटकेंगे शराब.... #RajasthanWithFirstIndia #JaipurNews @RajGovOfficial @BhajanlalBjp @Journovinod_ pic.twitter.com/vJk7tlqFoo