बड़ी चौपड़ पर कांग्रेस का गणतंत्र दिवस कार्यक्रम, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने फहराया बड़ी चौपड़ पर तिरंगा

बड़ी चौपड़ पर कांग्रेस का गणतंत्र दिवस कार्यक्रम, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने फहराया बड़ी चौपड़ पर तिरंगा

जयपुर : बड़ी चौपड़ पर कांग्रेस का गणतंत्र दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बड़ी चौपड़ पर तिरंगा फहराया. इस अवसर पर टीकाराम जूली ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर बधाई देता हूं. एक ऐसा गणतंत्र जहां अलग अलग धर्म, भाषा और बोलियों का गुलदस्ता है. आज गणतंत्र पर हमले किए जा रहे हैं.

जो संविधान की वजह से आए हैं. वो ही संविधान को कमजोर कर रहे हैं. गणतंत्र ने हमें वोट का अधिकार दिया. अब वोट काटा जा रहा है. जो सत्ता में हैं वो कमियां सुनना नहीं चाहते. गणतंत्र में शंकराचार्य का अपमान हो रहा है. सनातन का अपमान किया जा रहा है. गौ हत्या के खिलाफ मुहिम चलाने वाले से डिग्री पूछी जा रही है. जो खुद अपनी डिग्री नहीं दे पाए वो शंकराचार्य से सर्टिफिकेट मांग रहे हैं.

बता दें कि इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. पूर्व मंत्री महेश जोशी, प्रताप सिंह खाचरियावास, विधायक रफीक खान, विधायक अमीन कागजी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष RR तिवाड़ी, पूर्व मंत्री बृजकिशोर शर्मा, सेवादल अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत समेत प्रमुख नेता भी मौजूद रहे.