नई दिल्लीः CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन हो गया है. 72 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. और हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया. फेफड़े में संक्रमण के उपचार के लिए 19 अगस्त से भर्ती थे. हाल ही में मोतियाबिंद की सर्जरी कराई थी.
AIIMS के आईसीयू में एडमिट येचुरी की हालत नाजुक बनी हुई थी. ऐसे में उन्हें AIIMS में वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया. इसके बाद आज उन्होंने अंतिम सांस ली.
बता दें कि राज्यसभा सांसद रहते 2016 में सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार मिला था. येचुरी भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव भी थे. येचुरी और प्रकाश करात ने JNU को वामपंथ का गढ़ बनाया था.
CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन
— First India News (@1stIndiaNews) September 12, 2024
72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, AIIMS में वेंटिलेटर पर किया गया येचुरी को शिफ्ट, फेफड़े में संक्रमण के उपचार के लिए 19 अगस्त से थे...#FirstIndiaNews #BreakingNews #CPM #SitaramYechury @cpimspeak pic.twitter.com/ivfFy5pEYa