जयपुरः आजादी के बाद पहली बार बिहार में हुई विस्तारित कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में दो अहम प्रस्ताव पारित किए गए. करीब साढ़े चार घंटे तक चली बैठक में 51 नेताओं का संबोधन हुआ. चुनाव से पहले हुई सीडब्ल्यूसी बैठक के बाद पार्टी नेताओं ने दावा किया कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी.
बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस की सबसे पावरफुल बॉडी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की एक अहम बैठक हुई. जिसमें अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी सहित तमाम दिग्गजों ने हिस्सा लिया. दरअसल चुनावी तपिश के बीच हुई सीडब्ल्यूसी बैठक के बिहार में कराने के कईं सियासी मायने है. आपको बता दे कि कांग्रेस कईं दशकों से बिहार में सत्ता में नहीं है. ऐसे में लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के साथ मिलकर कांग्रेस सत्ता में आने के लिए बेताब है. लिहाजा सियासी माहौल बनाने के चलते पटना में अपनी शक्तिशाली बॉडी की बैठक रखी.
आजादी के बाद पहली बार बिहार में हुई CWC की अहम बैठक
करीब साढ़े चार घंटे तक दिग्गजों ने किया बैठक में मंथन
करीब 51 नेताओं ने बैठक को किया संबोधित
बैठक में हुए दो अहम प्रस्ताव पारित
एक राजनीतिक औऱ एक बिहार की जनता से वोट अपील का प्रस्ताव पारित
वोट चोरी,बिहार चुनाव और संगठन गतिविधियों को लेकर भी हुआ मंथन
बैठक में सभी राज्यों के नेता प्रतिपक्ष और पीसीसी चीफ भी रहे मौजूद
राजस्थान से पायलट,हरीश चौधरी,डोटासरा,जूली और भंवर जितेन्द्र सिंह भी रहे मौजूद
बैठक में जूली,पायलट औऱ डोटासरा का हुआ संबोधन
तीनों नेताओं ने वोट चोरी अभियान और संगठन को लेकर रखा अपना पक्ष
बिहार से संबंधित प्रस्ताव में कहा गया कि विशेष गहन परीक्षण की साजिश लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है. बिहार में दलितों,पिछड़ों,आदिवासियों औऱ अल्पसंख्यकों को मताधिकार से वंचित रखने की साजिश रची गई. इस साजिश के खिलाफ राहुल गांधी ने आवाज बुलंद की. महागठबंधन ने इसको लेकर बिहार में यात्रा निकाली.
बैठक में राजस्थान के तीन नेताओं ने भी अपने संबोधन के दौरान अहम सुझाव दिए. जूली,पायलट औऱ डोटासरा ने संगठन निर्माण औऱ वोट चोरी अभियान को लेकर अपनी अहम राय रखी. अब देखना है कि बिहार चुनाव से पहले निकाली गई यात्रा और कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक का कांग्रेस को कितना सियासी फायदा चुनाव में मिलता है.
आजादी के बाद पहली बार हुई बिहार में CWC बैठक
साढे 4 घंटे तक चली बैठक में 51 नेताओं का हुआ संबोधन
CWC में पारित हुए दो अहम प्रस्ताव पारित
वोट चोरी,संगठन औऱ बिहार चुनाव को लेकर हुआ मंथन
जूली,पायलट और डोटासरा का भी हुआ बैठक में संबोधन
तीनों नेताओं ने संगठन औऱ वोट चोरी अभियान को लेकर दिए सुझाव