घने कोहरे के आगोश में लिपटा राजस्थान, विजिबिलिटी हुई कम, धीमी पड़ी वाहनों की रफ्तार

घने कोहरे के आगोश में लिपटा राजस्थान, विजिबिलिटी हुई कम, धीमी पड़ी वाहनों की रफ्तार

जयपुर : राजस्थान में इन दिनों कड़ाके की ठंड और गलन ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में शीतलहर के चलते राजधानी जयपुर समेत राजस्थान के कई इलाकों में सुबह से ही कोहरा छाया रहा है. बीते 24 घंटे में दिन के तापमान में 2 से 6 डिग्री तक बढ़ोतरी हुई है. वहीं रात के पारे में भी 2 से 5 डिग्री तक गिरावट दर्ज हुई है.

कोटा में घने कोहरे के आगोश में सड़कें:
कोटा में कोहरे ने सड़कों पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. वाहन चालक हेड लाइट जलाकर रेंग-रेंगकर वाहन चल रहे है.  सड़कों पर 10 मीटर से भी कम विजिबिलिटी है. वहीं हाड़ कंपाने वाली सर्दी का भी जोर दिखा है.

झुंझुनूं में कड़ाके की सर्दी का सितम बरकरार:
झुंझुनूं में कड़ाके की सर्दी का सितम बरकरार है. उतरी हवा थमने और नमी कम होने से हल्का कोहरा छाया हुआ है. अधिकतम तामपान में 2 डिग्री बढ़कर 17.9  डिग्री दर्ज किया गया है. न्यूनतम तापमान 5 डिग्री बरकरार होने से आमजन को सर्दी से राहत नहीं मिली है. हालांकि धूप खिलने से दिनभर आमजन को राहत मिलने लगी है. रबी की फसलों के अनुकूल मौसम होने से फसलों में ग्रोथ जारी है.

घने कोहरे के आगोश में करौली का हिण्डौन सिटी:
करौली का हिण्डौन शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी घने कोहरे का आलम है. मावठ के बाद घने कोहरा और सर्दी के तेवर भी तीखे हैं. विजिबिलिटी कम होने से सड़कों पर आवाजाही कम हुई है. सड़क के साथ दिल्ली-मुंबई रेलवे की सेवाओं पर भी कोहरे का असर है. तापमान गिरने से ठिठुरन और गलन वाली सर्दी बढ़ी है.

घने कोहरे के आगोश में लिपटा धौलपुर शहर:
घने कोहरे के आगोश में धौलपुर शहर लिपटा हुआ है. कोहरे ने सड़क पर चलने वाले वाहनों की गति थाम दी है. लाइटों के सहारे सड़कों पर वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे हैं. सड़कों पर विजिबिलिटी भी न के बराबर दिख रही है. कोहरे के चलते ट्रेनों के समय पर भी असर दिख रहा है.