जयपुर: देश-प्रदेश में दीपोत्सव की धूम है. धूमधाम से दीपावली का पर्व मनाया जा रहा है. सतरंगी रोशनी से घर-आंगन जगमग हुए है. आज घर-घर धन देवी मां लक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना होगी.
इस बार कार्तिक कृष्ण अमावस्या प्रदोष काल में दो दिन है. ज्योतिषियों के अनुसार आज चित्रा नक्षत्र में लक्ष्मी पूजन होगा. कल शुक्रवार को स्वाति नक्षत्र सहित अन्य योग संयोग में पूजा होगी. साथ ही दीपावली पर बुधादित्य के साथ शश राजयोग का संयोग भी है.
दीपावली पर बुधादित्य के साथ शश राजयोग का संयोग:
लक्ष्मी पूजन का श्रेष्ठ मुहूर्त शाम 6:42 से 6:54 बजे तक
प्रदोष काल में शाम 5:40 बजे से रात 8:15 बजे तक पूजन
वृष लग्न में शाम 6:30 बजे से रात 8:25 बजे तक शुभ मुहूर्त
सिंह लग्न में मध्य रात्रि एक बजे से 3:15 बजे तक पूजन कर सकेंगे.