डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ ! अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीन देशों को दिया तगड़ा झटका

डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ ! अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीन देशों को दिया तगड़ा झटका

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीन देशों को तगड़ा झटका दिया है. मैक्सिको, कनाडा और चीन पर ट्रंप ने टैरिफ लगाया है. कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है.

जबकि चीन से आयात होने वाले सामानों पर 10% टैरिफ लगाने की घोषणा की है. इस फैसले से सालाना 2.1 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा के व्यापार को बाधित कर सकता है.  व्हाइट हाउस ने कहा कि टैरिफ से कोई छूट नहीं होगी.

इन देशों द्वारा जवाबी कार्रवाई पर दरों को बढ़ाने का प्रावधान शामिल है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और मैक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने  धमकी दी दोनों देशों ने अमेरिका को जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है. ऐसे में अब सवाल है कि ट्रंप के इस फैसले से ट्रेड वॉर शुरू होगी.