सिरोही : माउंट आबू सहित आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. शुक्रवार शाम 7:23 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. अचानक धरती धूजने से घबराकर घरों से लोग बाहर निकले.
माउंट आबू, अचलगढ़, ओरिया, गुरु शिखर, देलवाड़ा सहित विभिन्न क्षेत्रों से लोगों ने भूकंप आने की पुष्टि की. भूकंप की तीव्रता मामूली होने से लोगों ने राहत की सांस ली.
माउंट आबू सहित आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके किए गए महसूस
-शुक्रवार शाम 7:23 बजे भूकंप के झटके किए गए महसूस
-अचानक धरती धूजने से घबराकर घरों से बाहर निकले लोग
-माउंट आबू, अचलगढ़, ओरिया, गुरु शिखर,
-देलवाड़ा सहित विभिन्न क्षेत्रों से लोगों ने की भूकंप आने की पुष्टि
-भूकंप की तीव्रता मामूली होने से लोगों ने ली राहत की सांस