राजस्थान को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर और अग्रणी बनाने की कवायद, CM भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ले रही फैसले

जयपुर: राजस्थान को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर और अग्रणी बनाने की कवायद शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार फैसले ले रही है. भजनलाल शर्मा राजस्थान को ऊर्जा के क्षेत्र में सरप्लस एनर्जी स्टेट बनाने के लिए संकल्परत हैं. 

मुख्यमंत्री ने 4 सोलर प्रोजेक्ट के लिए भूमि आवंटन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.   प्रस्ताव के अनुसार बीकानेर जिले में 2450 मेगावाट के 3 सोलर पार्क बनेंगे. जिसके लिए राजस्थान सोलर पार्क डवलपमेंट कंपनी को कुल 4780 हैक्टेयर भूमि आवंटित की गई है.

फलौदी में 500 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट की स्थापना के लिए मंजूरी दी गई है. NTPC रिन्यूएबल एनर्जी लिमि. को लगभग 910 हैक्टेयर भूमि आवंटन को मंजूरी मिली है. तो वहीं बीकानेर में 1000-1000 मेगावाट के दो, 450 मेगावाट का एक सोलर पार्क स्थापित होगा. 

पहले सोलर पार्क के लिए पूगल के सूरासर गांव में 1881 हैक्टेयर भूमि आवंटित की गई. 1000 मेगावाट के दूसरे सोलर पार्क के लिए 2000 हैक्टेयर भूमि आवंटित होगी. 1194 हैक्टेयर भूमि सूरासर और 807 हैक्टेयर भूमि ग्राम भणावतावाला में स्थित है.