जयपुर: गृह मंत्री अमित शाह जयपुर दौरे पर है. गृह मंत्री अमित शाह ने नए आपराधिक कानूनों पर लगी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गृह मंत्री अमित शाह को आधुनिक भारत का चाणक्य बताते हुए कहा कि नए कानून का पूरा श्रेय PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को जाता है. भारत PM मोदी के नेतृत्व में तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तरफ अग्रसर है.
कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने शॉर्ट फिल्म देखी. राइजिंग राजस्थान के तहत निवेश की शॉर्ट फिल्म देखी. मुख्यमंत्री के करीब 2 साल के प्रयासों को शॉर्ट फिल्म में दिखाया गया. गृह मंत्री अमित शाह ने विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी. 4 लाख करोड़ रुपए के निवेश MoU की ग्राउण्ड ब्रेकिंग, 9 हजार 300 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ.
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि मेरे लिए हर्ष का विषय है कि इस उद्घाटन समारोह में मुझे भी उपस्थित होने का सौभाग्य मिला. गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को अधिक बढ़ाया है. नए कानून की प्रदर्शनी से आमजन को नए कानूनों की अच्छी जानकारी प्राप्त होगी. DGP राजीव शर्मा ने कहा कि देश में सर्वाधिक समय तक गृह मंत्री अमित शाह हैं.
धारा 370 हटाने, नक्सलवाद हटाने जैसी विभिन्न उपलब्धियों को बताया. मुख्यमंत्री के विजन की जमकर तारीफ की. गृह मंत्री अमित शाह जयपुर दौरे पर है. JECC में नए आपराधिक कानूनों पर लगी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. गृह मंत्री शाह ने 40 मिनट तक प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी साथ में मौजूद रहे. गृह मंत्री ने राजस्थान उच्च न्यायालय, केंद्रीय कारागृह जयपुर, पुलिस थाना मानक चौक, जिला एवं सत्र न्यायालय जयपुर शहर, राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला, SMS अस्पताल, अभय कमांड सेंटर सहित अन्य मॉडल का अवलोकन किया.