जयपुर: राजधानी जयपुर में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है.दिनभर गर्म हवाएं आग बरसा रही हैं, एक सप्ताह में 4 डिग्री तक तापमान बढ़ गया है. कल तापमान 46.4 डिग्री दर्ज हुआ. मई माह में 10 साल का दूसरा सबसे गर्म दिन था.
औसत से कल 4.6 डिग्री ज्यादा तापमान रहा, इससे पहले 2016 में 46.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ था. जयपुर में मई माह का ऑलटाइम हाई 1932 में 47.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ था. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल 2 दिन भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा.
IMD के मुताबिक गर्मी के तेवर अभी कम होने के आसार नहीं हैं. इस साल मई से ज्यादा जून में गर्मी पड़ने की संभावना है.उत्तर-पश्चिम से लेकर मध्य भारत के राज्यों में आने वाली हवाएं बढ़ाएंगी उमस इससे दिन और रात का तापमान बढ़ेगा .
हालांकि जयपुर के तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट का अनुमान है. गुलाबी नगरी में 30 मई से झुलसाती गर्मी से हल्की राहत मिल सकती है. 1 और 2 जून को जयपुर संभाग में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे जयपुर का तापमान 42 डिग्री तक आ सकता है.