Rajasthan Budget 2025: वित्त मंत्री दीया कुमारी पेश कर रहीं बजट, मेट्रो का सीतापुरा-अंबाबाड़ी, विद्याधर नगर तक नया रूट

Rajasthan Budget 2025: वित्त मंत्री दीया कुमारी पेश कर रहीं बजट, मेट्रो का सीतापुरा-अंबाबाड़ी, विद्याधर नगर तक नया रूट

जयपुरः 16वीं राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जारी है. वित्त मंत्री दीया कुमारी बजट पेश कर रहीं है. इस दौरान उन्होंने बजट पेश करते हुए कहा कि जयपुर शहर में यातायात दबाव कम करने के लिए 275 करोड़ का प्रावधान है. मेट्रो का सीतापुरा-अंबाबाड़ी, विद्याधर नगर तक नया रूट है. 

BRTS कॉरिडोर को हटाया जाना प्रस्तावित है. रोडवेज बेड़े में 500 नई बसों की घोषणा की. हर विधानसभा क्षेत्र में 10-10 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की घोषणा की. जयपुर में ट्रैफिक सुधार के लिए 250 करोड़ का प्रावधान है. बालोतरा, जैसलमेर, सीकर, झालावाड़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा सहित 15 शहरों में रिंग रोड बनाया जाएगा. इसके लिए डीपीआर के प्रावधान किए है. सेक्टर रोड के लिए 575 करोड़ रुपए का प्रावधान है. 

बिजली बैंकिंग पर रोक लगाने की घोषणाः
अब दूसरे राज्यों से बैंकिग पर बिजली नहीं ली जाएगी. भजनलाल सरकार ने सत्ता संभालने के साथ ही इस प्रक्रिया की समीक्षा करवाई. तो पाया कि दूसरे राज्यों से बैंकिंग पर बिजली लेना जनता के लिए हितकारी नहीं है. ऐसे में अब बजट में की गई बिजली बैंकिंग पर रोक लगाने की घोषणा की है.  

15 शहरों में रिंग रोडः
2750 किमी के 9 एक्सप्रेस वे की घोषणा की. 60 हजार करोड़ की लागत आएगी. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10-10 करोड़ की लागत से नॉन पैचेबल वर्क कराए जाने की घोषणा की. 

दो लाख घरों में पेयजल कनेक्शनः 
अगले साल दो लाख घरों में कनेक्शन दिए जाएंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल सुविधा के लिए 425 करोड़ रुपए से अधिक के कार्य कराए जाएंगे. जल जीवन योजना का समय 2028 तक बढ़ाया है. संजीवनी प्रदान करने के लिए PM मोदी का धन्यवाद देना चाहती हूं. मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन शहरी शुरू करने की घोषणा की. 

1000 ट्यूबवेल और 1500 हैंडपंप लगाने की घोषणाः
5830 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से कार्य किए जाएंगे. गर्मियों में पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए अगले वर्ष 1000 ट्यूबवेल और 1500 हैंडपंप लगाने की घोषणा की. 

एनर्जी सेक्टर को बड़ी सौगातः
राज्य बजट से एनर्जी सेक्टर को बड़ी सौगात मिली है. बजट पेश कर रहीं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 6400 मेगावाट के अतिरिक्त उत्पादन की घोषणा की. 50 हजार कृषि कनेक्शन देने की घोषणा की है. इससे पहले वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि राइजिंग राजस्थान के तहत देश विदेश के निवेशकों ने हमारी सरकार पर विश्वास जताया. 35 लाख करोड़ रुपए से अधिक राशि के लिए MoU किए. वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि राम सेतु लिंक परियोजना को धरातल पर उतरने का काम किया.

Advertisement