जयपुरः प्रदेश की भजन लाल सरकार में जेडीए ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की पहली बैठक हुई. राजधानी की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए बैठक में मंथन किया गया. देखिए फर्स्ट इंडिया न्यूज़ की यह रिपोर्ट-
जेडीए आयुक्त मंजू राजपाल की अध्यक्षता में जेडीए के मंथन सभागार में ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की बैठक हुई. इस बैठक में यातायात पुलिस, परिवहन विभाग, शहर के दोनों नगर निगम, जयपुर मेट्रो, जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड आदि विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया. इस बैठक में बोर्ड की हुई पिछली बैठक के निर्णय की क्रियान्विती की रिपोर्ट पर चर्चा की गई. पिछली बैठक 6 सितंबर 2023 को आयोजित की गई थी। जेडीए आयुक्त मंजू राजपाल ने पिछली बैठक की क्रियान्विती की रिपोर्ट पर गहन चर्चा की. आपको बताते हैं कि इसको लेकर क्या फैसले किए गए-
- 15 साल से अधिक पुराने ऑटो रिक्शा को हटाने के लिए सीजर यार्ड बनाए जाने हैं
-यार्ड बनाने के संबंध में जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए गए
-यातायात नियमों की सख्ती से पालना और
-यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) प्रस्तावित है
-ITMS की कुल लागत 100 करोड रुपए है
-यह राशि राजस्थान ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड (RTIDF) से ली जानी है
-पहले चरण में 20 करोड रुपए की लागत से ट्रैफिक एनालिस्ट कैमरे खरीदे जाने हैं
-बैठक में तय किया गया कि जेडीए जल्द ही यातायात पुलिस की राय के अनुसार प्रस्ताव भिजवाएगा
-RTIDF के लिए जेडीए जल्द प्रस्ताव भिजवाएगा
-बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (BRTS) को लेकर बैठक में जेसीटीएसएल के अधिकारियों ने बताया
-पीएम ई बस योजना के तहत 300 नई बसें खरीदी जानी है
-इनमें से कुछ बसें बीआरटीएस कॉरिडोर में चलाई जाएगी
-जेडीए आयुक्त ने निर्देश दिए कि इस कॉरिडोर में कहीं सुधार कार्य की आवश्यकता है तो वह शीघ्र किया जाए
-जिन विवाह स्थलों में समुचित पार्किंग नहीं है उनके लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश दिए गए
VO- जेडीए ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की बैठक में रखे गए विभिन्न एजेंडों पर भी चर्चा की गई. आपको बताते हैं कि इसके संबंध में क्या निर्णय किए गए-
-परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की ओर से 8 सीटर वाहनों के मार्गो में बढ़ोतरी और
टेंपो मार्ग संख्या 29 में कटौती और बढ़ोतरी के प्रस्ताव दिए गए थे
-सिटी मिनी बस संख्या 7 हाथोज से खातीपुरा फटक में बढ़ोतरी के प्रस्ताव दिए गए थे
-बैठक में इन प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई
-यातायात पुलिस की ओर से 13 स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगवाने,
-13 स्थान से अतिक्रमण हटाने,
32 स्थान पर नो पार्किंग के बोर्ड लगाने,
-24 स्थानों जेब्रा क्रॉसिंग/स्टॉप लाइन लिखवाने,
-13 स्थानों पर डिवाइडर कट बंद करने, प,5 स्थानों पर डिवाइडर की ऊंचाई बढ़ाने,
-पांच स्थानों पर ट्रैफिक लाइट की ऊंचाई बढ़ाने
चार स्थानों से ट्रैफिक लाइट हटाने
नाड़ी का फाटक और सीता वाली फाटक पर फ्लावर बनाने के प्रस्ताव दिए गए थे
-बैठक में तय किया गया कि जेडीए, नगर निगम और एनएचएआई अपने-अपने क्षेत्र में इन प्रस्तावों पर कार्यवाही करेंगे.
जेडीए ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की आज हुई बैठक में यह तय किया गया कि यह बैठक हर 3 महीने में बुलाई जाएगी. और जितने भी स्टैक होल्डर्स हैं, उनमें आपसी समन्वय के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया जाएगा. इसमें सभी संबंधित एजेंसियों के अधिकारी शामिल रहेंगे.