VIDEO: नववर्ष पर फ्लाइट फुल ! टूरिस्ट डेस्टिनेशन सिटी के लिए बढ़ा हवाई किराया, जयपुर से गोवा के लिए सबसे ज्यादा क्रेज, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: क्रिसमस नजदीक है और प्रदेश में बच्चों की पढ़ाई से जुड़े शीतकालीन अवकाश भी होने वाले हैं. ऐसे में पेरेंट्स बच्चों को लेकर घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. नववर्ष मनाने के लिए भी लोगों की संख्या उमड़ रही है. दरअसल यह ट्रेंड हवाई यात्रा के बढ़ते किराए को देखकर लग रहा है. किन शहरों के लिए किराया है ज्यादा और कहां जाना पड़ेगा सस्ता, 

जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इन दिनों यात्रीभार काफी बढ़ा हुआ है. सर्दियों में बड़ी संख्या में शादियां होने के चलते पहले से ही फ्लाइट्स फुल चल रही थीं. अब क्रिसमस और नववर्ष के शीतकालीन अवकाश के दौरान जयपुर से बाहर घूमने जाने वालों की संख्या और भी बढ़ने वाली है. दरअसल 25 दिसंबर से प्रदेश के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश शुरू होंगे. ऐसे में बच्चों को घुमाने ले जाने के लिए लोग प्लानिंग कर रहे हैं. जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों के मुताबिक उन शहरों के लिए क्वेरीज ज्यादा आ रही हैं, जहां मौसम में तीखी सर्दी नहीं हो और भ्रमण के लिहाज से डेस्टिनेशन बेहतर हों. जयपुर से शहरवासी ज्यादातर गोवा, मुम्बई, पुणे, जैसलमेर, उदयपुर आदि शहरों के लिए रुख करना पसंद कर रहे हैं. रेतीले धोरों के प्रतीक जैसलमेर में हर बार ही नववर्ष पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है. इसी को देखते हुए जयपुर से जैसलमेर जाने वाली फ्लाइट में किराया 3 गुना से भी ज्यादा बढ़ गया है. इसके अलावा  गोवा और मुम्बई के लिए भी हवाई किराए की दरें काफी अधिक हो गई हैं.

किस शहर के लिए कितना हुआ हवाई किराया 

- 28 दिसंबर को गोवा के लिए इंडिगो फ्लाइट में किराया 21806 रुपए
- 30 दिसंबर को मुम्बई के लिए इंडिगो की 4 फ्लाइट किराया - 6896 से लेकर 14981 रुपए
- एयर एशिया की 2 फ्लाइट में 13457 से लेकर 16277 रुपए
- स्पाइसजेट में 10203 रुपए, एयर इंडिया में 16346 रुपए
- गो फर्स्ट में 10465 से लेकर 13825 रुपए
- विस्तारा की 2 फ्लाइट में 13511 से लेकर 21071 रुपए
- पुणे के लिए इंडिगो में 17606 रुपए, एयर एशिया में किराया 16557 रुपए
- 29 दिसंबर को चेन्नई के लिए इंडिगो फ्लाइट में किराया 16949 रुपए
- 30 दिसंबर को उदयपुर के लिए इंडिगो का किराया 15664 रुपए, स्पाइसजेट का 12960 रुपए
- 30 दिसंबर को जैसलमेर के लिए स्पाइसजेट का किराया 11804 रुपए
- 30 दिसंबर को चंडीगढ़ के लिए इंडिगो की 2 फ्लाइट में किराया 11726 रुपए
- 30 दिसंबर को देहरादून के लिए इंडिगो का किराया 9941 रुपए
- 30 दिसंबर को गुवाहाटी के लिए स्पाइसजेट का किराया 12176 रुपए

बड़ी बात यह है कि मुम्बई के लिए जयपुर से रोजाना एक दर्जन फ्लाइट उपलब्ध होने के बावजूद किराया बढ़ा हुआ है. जयपुर एयरपोर्ट से मुम्बई के लिए रोजाना 12 फ्लाइट संचालित होती हैं, जो किसी भी एक शहर के लिए सर्वाधिक हैं. जयपुर से दिल्ली के लिए भी इतनी फ्लाइट संचालित नहीं होती. इसके बावजूद मुम्बई के लिए किराया बढ़ गया है. पुणे और चंडीगढ़ के लिए भी जयपुर से रोजाना दो-दो फ्लाइट संचालित होती हैं. हालांकि गोवा और जैसलमेर के लिए जयपुर से मात्र एक-एक फ्लाइट ही संचालित होती है, इस वजह से ये एयरलाइंस मनमर्जी का किराया वसूल कर रही हैं. दरअसल गोवा के लिए इंडिगो की मात्र एक फ्लाइट उपलब्ध है, जबकि जैसलमेर के लिए स्पाइसजेट की फ्लाइट जाती है. हालांकि चंडीगढ़ और देहरादून के लिए अपेक्षाकृत रूप से किराया कम है जो ये दर्शाता है कि हिल स्टेशन के लिए लोग कम प्रिफर कर रहे हैं. कुल मिलाकर विदेशों में कोरोना के बढ़ते खौफ के बावजूद इस बार सर्दियों में लोग जमकर एंजॉय करने की प्लानिंग कर रहे हैं.