झालाना में खुलेगा चौथा रोमांचक रूट ! बढ़ती पर्यटक संख्या और डिमांड के चलते लिया गया निर्णय

जयपुरः झालाना में चौथा रोमांचक रूट खुलेगा. रूट नंबर 1 के डायवर्जन (खान क्षेत्र) से होकर 3 नंबर वाटर पॉइंट तक नया रूट जाएगा. पहाड़ी, सघन जंगल और रफ टेरेन से गुजरेगा ट्रैक-पर्यटकों के लिए नया एडवेंचर. बढ़ती पर्यटक संख्या और डिमांड के चलते ये निर्णय लिया गया है. 

इस रूट से लेपर्ड साइटिंग के चांस और अधिक बढ़ेंगे. अधिकारियों ने रूट का प्रारंभिक सर्वे पूरा किया है, वहीं टेंडर जारी कर दिया है. सीसीएफ टी.मोहनराज और डीसीएफ विजय पाल सिंह की निगरानी में काम होगा. इस रूट को चालू करने के बाद कुल 4 सफारी ट्रैक झालाना में होंगे.