जयपुरः RCA में बिना टेंडर लाखों का 'खेल' हो रहा है. एडहॉक कमेटी के एक सदस्य के 'खास' पर मेहरबानी देखने को मिल रही है. बिना अनुबंध या टेंडर के ही RCA की बड़ी जिम्मेदारी दे दी. होटल व टिकट बुकिंग का बड़ा काम RCA ने दिया.
इस खास व्यक्ति की फर्म के नाम चेक भी काट दिए गए. होटल व एयर टिकट बुकिंग में बड़े कमीशन की बात सामने आ रही है. इस खास के लिए कमेटी सदस्य देर रात चेक पर साइन कर देता है. RCA के अकाउंट सेक्शन तक इसकी आवाजाही बेरोकटोक है.