जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर बोले गहलोत, क्या खड़गे को बोलने की इजाजत देने के कारण ऐसा हुआ ?

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर बोले गहलोत, क्या खड़गे को बोलने की इजाजत देने के कारण ऐसा हुआ ?

जयपुर: अशोक गहलोत ने परसराम मदेरणा को याद किया. PCC में मदेरणा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए. उन्होंने कहा कि मदेरणा द्वारा कांग्रेस को दिए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. परसराम मदेरणा ने राजनीतिक व सामाजिक जीवन में अमिट छाप छोड़ी. 

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर गहलोत ने कहा कि अचानक इस्तीफे की नौबत क्यों आई? क्या इस्तीफे का दबाव था या मजबूर कर दिया गया? क्या खड़गे को बोलने की इजाजत देने के कारण ऐसा हुआ? 

बिहार में जो कुछ हो रहा, वह ठीक नहीं:
बिहार चुनाव में 52 लाख वोटरों के नाम हटाने पर कहा कि यह मामला कोर्ट में है, वहां सुनवाई होगी. बिहार में जो कुछ हो रहा, वह ठीक नहीं. आज संवैधानिक संस्थाएं भी केंद्र के दबाव में काम कर रही है. 

लोकतंत्र से खिलवाड़:
राजस्थान में पंचायत राज चुनाव पर निशाना साधते हुए गहलोत ने कहा कि सरकार जानबूझकर चुनाव नहीं करा रही. संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है. सरकार 'एक राज्य एक चुनाव' के नाम पर लोकतंत्र से खिलवाड़ कर रही है.