जयपुरः सोने-चांदी की चमक आम आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही है. महंगाई कs शिखर पर चांदी 1.52 लाख रु.तो सोना 1.22 लाख रु.पार पहुंच गई है. कल सोना 1,22,300 रुपए प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा. इससे 10 ग्राम जेवराती सोने की कीमत 1,14,100 रुपए हो गई है. वहीं,चांदी भी 1.52 लाख रुपए प्रति किलो का भाव पार कर गई है.
31 दिसंबर 2024 को जयपुर में शुद्ध सोना 78,300 रु.प्रति 10 ग्राम था. और चांदी के बाजार में 88,400 रुपए प्रति किलोग्राम भाव रहे. सोने,चांदी में इस तेजी का कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ना है. डॉलर के मुकाबले रुपया में गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में दाम गिरने की उम्मीद कम है.