Gold-Silver Prices: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने व चांदी में भारी तेजी, भावों में हो सकता है बदलाव

Gold-Silver Prices: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने व चांदी में भारी तेजी, भावों में हो सकता है बदलाव

जयपुरः अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने व चांदी में भारी तेजी है. सोना 3397 डॉलर प्रति औंस बोला जा रहा है. वहीं चांदी 38.98 डॉलर प्रति औंस बोली जा रही है. एक पाउंड का 16 वां हिस्सा औंस होता है. करीब 28.35 ग्राम एक औंस में वजन होता है. शुक्रवार के बंद भाव से आज सोने के भावों में करीब 50 डॉलर की वृद्धि हुई. 

चांदी के भाव भी इस दौरान 80 सेंट बढ़े. जयपुर के हाजिर बाजार में सोने के भाव 1,02,200 प्रति दस ग्राम बोले जा रहे है. चांदी के हाजिर भाव 1,17,500 प्रति किलो बोले जा रहे. रात 11 बजे तक अंतरराष्ट्रीय बाजार भावों में बदलाव हो सकता है. सोने-चांदी के भावों में तेजी का नकारात्मक असर कारोबार पर है. 

भावों में तेजी के कारण बाजार में कमजोर ग्राहकी बताई जा रही है. आज जयपुर बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 1,01,400 रु प्रति दस ग्राम था. चांदी का आज भाव था 1,15,800 रुपए प्रति किलो था.  कल बाजार में सोने-चांदी के भाव तेज खुल सकते हैं.