जयपुरः सरकार की पहली वर्षगांठ पर JDA नई योजना लांच करेगा. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर लांच करेगा. वाजपेयी के नाम पर अटल विहार योजना लांच करेगा. कालवाड़ रोड,ग्राम नारी का बास स्थित योजना में 284 भूखंड होंगे. 12.67 हैक्टेयर भूमि पर स्थित योजना की JDA ने दर तय की है.
JDA ने योजना की आरक्षित दर 14 हजार रुपए प्रति वमी. तय की है. JDA की ओर से योजना को रेरा राजस्थान में पंजीकृत करा दिया है. JDA चार साल बाद कोई आवासीय योजना लांच करने जा रहा है.
इससे पहले 16 अगस्त 2020 को चार योजनाएं लांच की थी. फर्स्ट इंडिया न्यूज ने 27 अक्टूबर को प्रसारित खबर में खुलासा किया था. इस नई आवासीय योजना को लांच करने का खुलासा किया था.
#Jaipur: JDA से बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) December 10, 2024
फर्स्ट इंडिया न्यूज की खबर पर फिर लगी मुहर, सरकार की पहली वर्षगांठ पर JDA लांच करेगा नई योजना...#JDA #RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @jdajaipur @shrivastavajai2 pic.twitter.com/EoITRKcdCN