राज्यपाल हरिभाऊ बागडे बोले, रक्षा में स्वदेशी युद्धपोत और हथियार हमारी सुरक्षा की गारंटी, अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान ने की कई नई पहल

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे बोले, रक्षा में स्वदेशी युद्धपोत और हथियार हमारी सुरक्षा की गारंटी, अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान ने की कई नई पहल

जयपुर: स्वाधीनता दिवस पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने संदेश दिया. राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि रक्षा में स्वदेशी युद्धपोत और हथियार हमारी सुरक्षा की गारंटी है. स्वच्छ ऊर्जा हमारी फैक्ट्रियों और घरों को नई शक्ति दे रही है. अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान ने कई नई पहल की है. आइये हम सब संकल्प लें क हम स्वदेशी अपनाएंगे, गुणवत्ता को प्राथमिकता देंगे. भारत को वैश्विक मंच पर गौरव दिलवाएंगे. जब हर नागरिक आत्मनिर्भर बनेगा, तब राष्ट्र भी आत्मनिर्भर बनेगा. आपणो अग्रणी राजस्थान संकल्प पत्र को फलीभूत कर हम अपनी प्रतिबद्धता आगे बढ़ा रहे हैं.

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने रामजल सेतू लिंक परियोजना पर राजस्थान और मध्यप्रदेश ने MoU हस्ताक्षरित किया. इससे पूर्वी राजस्थान के 17 जिलों में 4 लाख हैक्टेयर भूमि में सिंचाई हो सकेगी. साथ ही 3 करोड़ से अधिक आबादी की पेयजल जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा. परियोजना के सबसे महत्वपूर्ण घटक नवनेरा बैराज का काम पूरा हो गया. हथिनी कुंड बैराज की संयुक्त DPR बनाने के लिए राजस्थान-हरियाणा के बीच MoU हुआ. दोनों राज्यों की टास्क फोर्स ने धरातलीय सर्वे का काम शुरू कर दिया है.

स्वाधीनता दिवस पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि मुश्किल घड़ी में किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना वरदान से कम नहीं है. वर्ष 2024-25 में 3 करोड़ से अधिक पालिसी सृजित की गईं. हमारी सरकारी ने इस योजना में 5338 करोड़ रुपए का भुगतान किया. किसान सम्मान निधि में 76 लाख 18 हजार किसानों को लाभ मिला. इसके तहत 6 हजार 845 करोड़ रुपए से अधिक की राशि हस्तांतरित की गई.

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि राज्यपाल ने अपने संदेश में मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना, गौवंश संरक्षण व संवर्धन, हरियालो राजस्थान सहित कई योजनाओं का जिक्र किया. नवीन टाउनशिप पालिसी से शहरों का सुनियोजित विकास संभव होगा. वाहनों के दबाव से राहत के लिए 15 शहरों में रिंग रोड की DPR तैयार हो रही है. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में 24 हजार 844 परिवारों को छत मिली है. राजस्थान महिला निधि ने प्रदेश की महिलाओं को बड़ी राहत दी है. एक लाख 13 हजार से अधिक महिलाओं को 482 करोड़ का ऋण उपलब्ध करवाया गया.